West Bengal

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की तस्करी विरोधी मुहिम : 1.27 करोड़ की फेंसेडिल जब्त

BSF CAUGHT

कोलकाता, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। पिछले दो महीनों में बीएसएफ ने 1.27 करोड़ रुपये की फेंसेडिल की बोतलों सहित बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की जब्ती की है, जिसमें 350 किलोग्राम गांजा और अन्य प्रतिबंधित मादक पदार्थ शामिल हैं। इस मुहिम के तहत 74 भारतीय और 19 बांग्लादेशी तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर सीमावर्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान को और तेज कर दिया है, जिससे मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर रोक लगाने में बड़ी सफलता मिल रही है। मुर्शिदाबाद जिले में नौ सितंबर को बीएसएफ की 86वीं बटालियन ने मुरुटिया पुलिस के साथ मिलकर 13 हजार 602 फेंसेडिल की बोतलें जब्त कीं, जो तस्करी की बड़ी खेप थी।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी, एन.के. पांडे ने मंगलवार को कहा कि हमारा उद्देश्य सीमा की सुरक्षा को और मजबूत करना है। बीएसएफ कर्मियों की मुस्तैदी से हम नशीले पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं और यह हमारे राष्ट्र की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top