West Bengal

सीमा पर अपराध के दौरान बांग्लादेशी नागरिक की मौत, बीएसएफ जवानों ने दिखाई मानवीयता

सीमा पर मारा गया शख्स

कोलकाता, 8 फरवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बीएसएफ के जवानों ने एक घायल बांग्लादेशी नागरिक को बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 115वीं वाहिनी की सीमाचौकी बाजितपुर के जवानों ने 6-7 फरवरी की मध्यरात्रि को भागीरथी नदी के पास कुछ संदिग्धों को झगड़ते देखा। जब जवानों ने मौके पर पहुंचने की कोशिश की, तो बाकी संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए, लेकिन एक व्यक्ति घायल और अचेत अवस्था में पड़ा मिला।

बीएसएफ जवानों ने तुरंत अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और घायल को नजदीकी मेहसिल ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक बांग्लादेशी नागरिक था, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सक्रिय आपराधिक गिरोह का हिस्सा था। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत आपसी झगड़े में हुई, जब अपराधी गिरोह के सदस्य एक-दूसरे से भिड़ गए।

घटनास्थल से एक तेज धारदार चाकू बरामद हुआ, लेकिन मृतक की पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला। बीएसएफ ने शव को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह इलाका पहले भी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है, जहां तस्करी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियो चलती रहती हैं।

बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने इस घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि बीएसएफ न केवल सीमाओं की सुरक्षा के लिए तत्पर है, बल्कि जरूरतमंदों की मदद के लिए भी हर संभव प्रयास करती है। जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर घायल को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसे बचाया नहीं जा सका। मामले की जांच जारी है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top