HEADLINES

राजौरी के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद बीएसएफ जवानों ने की गोलीबारी, तलाशी अभियान जारी

infiltration bid foiled

राजौरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की। यह मामला बीती रात का है। इसके बाद आसपास के इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी चलाया गया।

इस संदर्भ में बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात लगभग नौ बजे सुंदरबनी के साथ लगते सीमांत क्षेत्र दादर के पास नियंत्रण रेखा पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो संदिग्धों की हरकत देखी, जिसके बाद गोलीबारी की गई। उन्होंने कहा कि इसके बाद से तलाशी अभियान जारी है।

गुरुवार सुबह हल्की बारिश होने के बाद सीमांत क्षेत्र में जंगलों के भीतर धुंध छाई हुई है। अभी तक संदिग्धों का कुछ पता नहीं लग पाया है। धुंध हटने के साथ ही सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह / दधिबल यादव

Most Popular

To Top