Punjab

बीएसएफ ने दिखाई मानवता, धोखे से भारत आए पाक नागरिक को लौटाया

बीएसएफ द्वारा हिरासत में लिया गया पाकिस्तानी नागरिक जिसे पाक रेंजराें काे साैंपा गया।

चंडीगढ़, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के अमृतसर के निकट स्थित भारत-पाक सीमा में शुक्रवार की रात एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। जांच के बाद शनिवार को बीएसएफ ने उसे पाकिस्तानी रेंजरों के हवाले कर दिया। बीएसएफ की इस कार्रवाई की पाकिस्तानी रेंजरों द्वारा प्रशंसा की गई है।

बीएसएफ के अनुसार, एक पाकिस्तानी नागरिक गत दिवस गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। बीएसएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक जांच शुरू की गई। शुरुआती जांच में पाया कि व्यक्ति गलती से और बिना किसी आपराधिक इरादे के सीमा पार कर गया था। पूछताछ के दौरान इस व्यक्ति ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के बारे में जानकारी न होने के कारण वह गलती से भारतीय सीमा में घुस गया। पूछताछ और छानबीन में पाकिस्तानी युवक के पास से बीएसएफ को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसी बीच, इस शख्स को लेकर पाक रेंजर्स की तरफ से एक आवेदन बीएसएफ को भेजा गया।

जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया गया। नियमानुसार व्यक्ति की पहचान की गई और बीएसएफ के अलावा अधिकारियों ने उसे वापस सौंपने का फैसला किया। बीएसएफ ने अपने बयान में कहा कि वह सीमाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन साथ ही मानवीय मामलों में संवेदनशीलता दिखाना भी उसकी जिम्मेदारी है। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि बीएसएफ सख्त सीमा सुरक्षा के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी बनाए रखती है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top