
बेटी के चयन पर गांव में खुशी का माहौल, दी बधाईहिसार, 3 मई (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव लाडवा की बेटी अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी मंजिल का सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में चयन हुआ है। बेटी के चयन पर गांव में खुशी का माहौल है। लाडवा हैंडबॉल खेल नर्सरी कोच अशोक पूनिया व महावीर पूनिया ने शनिवार काे बताया मंजिल अंतरराष्ट्रीय स्तर व राष्ट्रीय पर खेल गांव व जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं। मंजिल का चयन सीमा सुरक्षा बल में हैंडबॉल खेल कोटे से उपलब्धियों के आधार पर किया गया हैं। मंजिल ने बताया कि 2015 में लाडवा के गवर्नमेंट गर्ल्स हाई स्कूल लाडवा में कोच अशोक पूनिया व महावीर पूनिया के पास खेलना शुरू किया था व स्कूल प्रतियोगिताओं में अंडर-14, अंडर-17 में गोल्ड, अंडर 19 में कांस्य पदक हासिल किया था। मंजिल खेलो इंडिया, सब जूनियर व जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताओं में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं। पिछले वर्ष वर्ल्ड वर्ल्ड इंडस्ट्री में हिस्सा लिया था। मंजिल ने बताया की उसके पिता बलवान किसान हैं व मां गृहणी हैं। घर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हैं।सरपंच रामफल पूनिया ने बताया कि गांव की कई बेटियां हैंडबॉल खेल कोटे से रेलवे, एसएसबी, ग्रुप डी, ग्रुप सी में लग चुकी हैं। गांव की बेटियों के लिए पंचायत द्वारा हरसंभव सहायता की जाएगी। इस वर्ष भी खेल विभाग द्वारा हैंडबॉल की दो खेल नर्सरी आवंटित की गई है।मंजिल की इस उपलब्धि पर सरपंच रामफल पूनिया, जिला पार्षद जसबीर जाखल, प्राचार्या फूलवती लांबा, मधु बाला, शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता परमिंदर मलिक, शमशेर सिंह नंबरदार, रणबीर फौजी, गोशाला प्रधान आनंद राज, प्रदीप लांबा संदीप पूनिया, नवीन पूनिया, राज धारीवाल, रमेश धारीवाल, सत्यवान धारीवाल व विकास कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने बधाई दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
