कोलकाता, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निर्मल गंगा और स्वच्छ पर्यावरण के संदेश के साथ बीएसएफ की 20 महिला प्रहरी गंगोत्री से गंगा सागर तक 53 दिनों के चुनौतीपूर्ण मुहीम चला रही है। मंगलवार सुबह डीआईजी बीएसएफ कृष्णागर सेक्टर संजय कुमार, 68 बटालियन सीओ विपिन पंथरी, बांसबेडिया नगरपालिका चेयरमैन आदित्य नियोगी, वाइस चेयरपर्सन शिल्पी चटर्जी, स्कूली बच्चों सहित गणमान्य लोगों ने झंडा लहराते हुए उन्हें रवाना किया और बॉर्डर सुरक्षा बल की महिला विंग भारत माता की जय, गंगा मैया की जय का नारा लगाते हुए आगे की ओर निकल पड़ी।बांसबेडिया नगरपालिका, बीएसएफ के अधिकारी, महिला प्रहरी एवं जवानों और स्कूली बच्चों ने नमामि गंगा कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली और लोगो को गंगा को निर्मल बनाए रखने के लिए जागरूक किया। घाट पर स्कूली बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय