HEADLINES

बांग्लादेश से लौट रहे छात्रों के लिए बीएसएफ ने सीमा पर खोली हेल्प डेस्क, चिकित्सा जांच की व्यवस्था

बीएसएफ

कोलकाता, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश से लौट रहे भारतीय छात्रों की सहायता के लिए कदम बढ़ाया है। बांग्लादेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद छात्र प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप तनावपूर्ण और भय का माहौल बना हुआ है। इस स्थिति के चलते बांग्लादेशी संस्थानों में पढ़ रहे भारतीय छात्र घर लौट रहे हैं।

सीमा पर पहुंचने पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमान्त ने आने वाले सभी छात्रों को व्यापक सहायता प्रदान की है। विशेष सहायता काउंटरों पर छात्रों के स्वास्थ्य और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सा जांच की व्यवस्था की गई है। छात्रों की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, बीएसएफ ने उनकी चिंता और भय से निपटने में मदद करने के लिए डॉक्टरों के साथ परामर्श सत्र की भी व्यवस्था की है। इसके अतिरिक्त, छात्रों को बीएसएफ वाहनों में उनके संबंधित गंतव्यों तक ले जाने से पहले सीमा पर गर्म भोजन और जलपान के साथ स्वागत किया जा रहा है।

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमान्त के प्रवक्ता डीआईजी ए.के आर्य ने बताया कि उन्होंने आईसीपी पेट्रापोल, एलसीएस महादीपुर, घोजाडांगा और गेदे जैसे प्रमुख बिंदुओं पर बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के साथ समन्वय किया है। दोनों सीमा सुरक्षा बलों के बीच संचार चैनलों को एक सुनियोजित और समन्वित अभियान सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय किया गया है। आपसी सहयोग का प्रदर्शन करते हुए, बीजीबी ने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय सीमा तक सुरक्षित पहुंचाया, जिसके बाद बीएसएफ ने उनकी देखभाल और आगे के परिवहन का जिम्मा संभाला है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर / गंगा राम / सुनीत निगम

Most Popular

To Top