Jharkhand

रामगढ़ में वकील से मिलने गए बीएसएफ के अधिकारी को रिश्तेदारों ने पीटा

रामगढ़ थाना

रामगढ़, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । रामगढ़ व्यवहार न्यायालय के समीप पारिवारिक विवाद में एक बीएसएफ के अधिकारी को रिश्तेदारों ने ही जमकर पीट दिया। इस मामले में बीएसएफ के उप निरीक्षक शंभू नाथ राय ने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनके साथ मारपीट की घटना 23 अगस्त को हुई थी लेकिन वह वारदात के 24 घंटे बाद रामगढ़ थाने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

शंभू नाथ राय के मुताबिक, वह अपने भाई रमेश राय के खिलाफ चल रहे एक मुकदमे की जानकारी के लिए वकील से मिलने व्यवहार न्यायालय के समीप गए हुए थे। उनके साथ उनका भतीजा विवेक कुमार राय भी था। इसी दौरान उनके बड़े भाई रमेश राय की बहू के मायके वालों ने उन्हें घेर लिया। वहां कन्हइया कुमार, सुनील कुमार यादव, राजू कुमार यादव के साथ 8-10 अन्य लोग थे। उन लोगों ने घेर कर इन दोनों की पिटाई शुरू कर दी।

विवेक कुमार राय को स्कॉर्पियो गाड़ी में घुसाकर बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान उन दोनों के जेब में मौजूद लगभग 13,500 भी निकल लिए गए। शंभू नाथ राय ने आनन-फानन में पुलिस को फोन किया, जिसकी वजह से उन दोनों की जान बच सकी। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों की छानबीन शुरू कर दी है। शंभू नाथ राय ने कहा कि सभी आरोपित बिहार राज्य के छपरा जिला अंतर्गत दरियापुर थाना क्षेत्र के रामपुर जयंतीपुर के रहने वाले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश / चन्द्र प्रकाश सिंह

Most Popular

To Top