चंडीगढ़, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित पंजाब के तरनतारन जिले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को ढेर कर दिया।
बीएसएफ के मुताबिक सोमवार की मध्य रात्रि बीएसएफ के जवानों ने एक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी। वह तरनतारन जिले के सीमावर्ती गांव डल के पास पड़ने वाले क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर आ रहा था। बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता रहा। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोलीबारी की, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की साजिश रचने वाले सीमा पार आतंकी-सिंडिकेट के नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया गया। विगत एक महीने में पंजाब बॉर्डर पर घुसपैठ के मामलों में कुछ इजाफा देखने को मिला है। बीती 23 जुलाई और उसके बाद 26 जुलाई को दो घुसपैठिए अमृतसर बॉर्डर से गिरफ्तार किए गए थे।
(Udaipur Kiran) शर्मा / पवन कुमार