
कोलकाता, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
हुगली के रिषड़ा निवासी बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव के पाकिस्तान में बंदी होने की खबर से क्षेत्र में चिंता गहराती जा रही है। इसी बीच श्रीरामपुर से तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने बीएसएफ के महानिदेशक (डीजी) से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली। सांसद ने बताया कि जवान पूर्णम कुमार सुरक्षित हैं और उन्हें भारत वापस लाने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं।
सांसद कल्याण बनर्जी ने एक्स हैंडल के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा, पाकिस्तान में बंदी पूर्णम कुमार को लेकर बीएसएफ के डीजी से मेरी बातचीत हुई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि भारत सरकार की ओर से उन्हें वापस लाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए जा रहे हैं। पाकिस्तान प्रशासन कुछ समय ले सकता है, लेकिन पूर्णम कुमार को सुरक्षित देश लौटाया जाएगा। वह फिलहाल पूरी तरह स्वस्थ हैं।
बताया गया है कि हुगली के रिषड़ा निवासी पूर्णम कुमार साव पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात थे। बीते बुधवार की शाम गलती से वह सीमा पार कर पाकिस्तान में दाखिल हो गए, जिसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसी समय जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत और उधमपुर में बंगाल के एक सैनिक के बलिदान होने की खबर से देश में आक्रोश का माहौल है।
पूर्णम कुमार के पाकिस्तान में बंदी होने की खबर मिलते ही उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। उनकी पत्नी रजनी साव और मां देवंती देवी रो-रोकर बेहाल हो गईं। शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्णम कुमार के घर जाकर परिवार को ढांढस बंधाया। राज्य सरकार की ओर से भी हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया गया। वहीं भारतीय जनता पार्टी के राज्य अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने भी जवान की पत्नी से फोन पर बात कर हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
पूर्णम कुमार की सुरक्षित वापसी के लिए न केवल उनका परिवार, बल्कि पूरा इलाका प्रार्थना कर रहा है। भारत सरकार और बीएसएफ अधिकारियों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वह जल्द से जल्द अपने वतन लौट सकें।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
