CRIME

मवेशी तस्कर के हमले में बीएसएफ जवान घायल, तस्कर चढ़ा हत्थे

मवेशी तस्कर

सिलीगुड़ी, 27 मार्च (हि. स)। मवेशी तस्कर के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान घायल हो गए है। घायल जवान का नाम ललित राउत बताया गया है। घटना सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा संलग्न भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके के मुरीखावा की है। जवानों ने एक तस्कर को मवेशियों के साथ पकड़ा है। जबकि घटनास्थल से एक देशी कट्टा और एक राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया है। मवेशी तस्कर का नाम मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन (25) है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, गुरुवार तड़के भारत से बांग्लादेश जा रहे तस्करों के एक दल को बीएसएफ ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एक तस्कर ने बीएसएफ जवान पर फायरिंग कर दी। जिससे जवान बाल-बाल बच गए। जिसके बाद जवान ने मवेशी तस्कर का पीछा कर उसे पकड़ने की कोशिश की तो किसी ने सर पर हमला कर दिया। जिससे जवान घायल हो गए। फिर भी जवान ने अन्य जवानों की मदद से तस्कर को पकड़ लिया।

जिसके बाद तस्कर के कब्जे से चार मवेशी के साथ एक देशी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए। बाद में आरोपित को बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए फांसीदेवा थाने की पुलिस को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top