West Bengal

बीएसएफ ने ग्रामीणों के साथ की समन्वय बैठक

ग्रामीणों के साथ बीएसएफ की समन्वय बैठक

उत्तर दिनाजपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर बंगाल फ्रंटियर का किशनगंज सेक्टर के एडहॉक-। बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट की अध्यक्षता में जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में बॉर्डर आउट पोस्ट चायनगर के सामान्य क्षेत्र में सीमावर्ती आबादी के साथ एक गांव में समन्वय बैठक का आयोजन किया। बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

बीएसएफ के अनुसार, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी, चायनगर ग्राम पंचायत के सदस्य और स्थानीय सीमावर्ती आबादी बैठक में शामिल हुए। बैठक के दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने स्थानीय सीमावर्ती आबादी की दिनचर्या में आने वाली समस्याओं को सुना। बीएसएफ अधिकारियों ने सीमावर्ती आबादी को आश्वासन दिया कि उनकी सुरक्षा और उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

बीएसएफ अधिकारियों ने सीमावर्ती आबादी को यह भी आश्वासन दिया कि बीएसएफ कर्मी चौबीसों घंटे भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा कर रहे हैं। साथ ही आपातकालीन आधार पर सीमावर्ती आबादी को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए बाध्य हैं।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top