CRIME

बीएसएफ ने पकड़े गए बांग्लादेशी को बीजीबी को सौंपा

BSF handed over a captured Bangladeshi to BGB

कूचबिहार, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर बंगाल के सीमा पर तैनात सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। हालांकि सद्भावना का संदेश देते हुए उनको बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 98वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) चेंगराबांधा के सतर्क सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक रहीम बादशाह उर्फ बिलकिस (ट्रांसजेंडर) (20) को उस समय पकड़ा जब वह बिना बाड वाले क्षेत्र से अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। जिसके बाद पकड़े गए युवक को पूछताछ के बाद सद्भावना संकेत के रूप में कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के माध्यम से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top