कूचबिहार, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक का नामतन्मय साहब है। हालांकि सद्भावना का संदेश देते हुए पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया। बीएसएफ ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत बीएसएफ की 6वीं बटालियन की बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) धपराहाट के सतर्क सीमा जवानों ने एक बांग्लादेशी नागरिक तन्मय साहब को पकड़ा। बीएसएफ जवानों ने बांग्लादेशी नागरिक तन्मय को उस समय पकड़ा जब वह बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक को जब्त सामान के साथ सद्भावना संकेत के रूप में कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के माध्यम से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार