दक्षिण सालमारा (असम), 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) गुवाहाटी फ्रंटियर के तहत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सतर्क जवानों ने गलती से भारतीय सीमा में घुस आए एक बांग्लादेशी नागरिक को सद्भाव दिखाते हुए बॉर्डर गार्ड आफ बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया।
बीएसएफ के सूत्रों ने बताया कि असम के दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिले में बीएसएफ की 45वीं बटालियन के जवानों नें एक बांग्लादेशी व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए देखने के बाद उसे तत्काल हिरासत में लिया।
ज्ञात हो कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में राजनीतिक उत्थल-पुथल के चलते आए दिन बांग्लादेश के नागरिक भारत में प्रवेश करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। बीएसएफ ने तत्परता दिखाते हुए बीएसएफ-बीजीबी की हुई फ्लैग मीटिंग के दौरान उक्त बांग्लादेशी नागरिक को सद्भावना के तौर पर बीजीबी को सौंप दिया।
बीएसएफ भारत-बांग्लादेश सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है। यह बल सीमा क्षेत्रों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखते हुए सीमा पार अपराधों को रोकने और तस्करों एवं राष्ट्रविरोधी तत्वों की गतिविधियों को निष्क्रिय करने में लगा हुआ है। इन अभियानों की निरंतर सफलता बीएसएफ जवानों की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अवैध गतिविधियों से लड़ने में जुटे हैं।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय