Assam

मेघालय में बीएसएफ ने 14 बांग्लादेशी घुसपैठियों, 3 भारतीय बिचौलियों को पकड़ा

मेघालय में बीएसएफ द्वारा गिरफ्तार 14 बांग्लादेशी और तीन भारतीय बिचौलियों की तस्वीर।

शिलांग, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । बीएसएफ मेघालय ने एक संयुक्त अभियान में अन्य एजेंसियों के साथ कार्रवाई करते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तुरा में आठ बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय बिचौलिए को पकड़ा। बीएसएफ ने शुक्रवार को बताया कि ये लोग अवैध रूप से भारत से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

एक अन्य अभियान में, 4वीं बटालियन बीएसएफ मेघालय के सतर्क जवानों ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में एक मारुति जेन वाहन को रोका और 06 बांग्लादेशी नागरिकों के साथ 02 भारतीय बिचौलियों (ड्राइवर और उसके बेटे) को गिरफ्तार किया। ये सभी अवैध रूप से बांग्लादेश में घुसने का प्रयास कर रहे थे। बीएसएफ ने पकड़े गये सभी लोगों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top