HEADLINES

बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

बीएसएफ ने तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए को किया गिरफ्तार

किशनगंज,15जुलाई (Udaipur Kiran) ।भारत-बांग्लादेश सीमा पर तारबंदी के बावजूद अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ की कोशिश बांग्लादेशी घुसपैठियों की तरफ से लगातार किया जा रहा है। इस क्रम में सोमवार अहले सुबह तीन बांग्लादेशी घुसपैठिए को बीएसएफ के जवानों ने अवैध तरीके से भारतीय सीमा से बंग्लादेश की सीमा में प्रवेश कर रहे तीन बंग्लादेशियों को गिरफ्तार कर लिया।

किशनगंज सेक्टर के तहत 72वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी बोर्रा के सतर्क जवानों ने तीनों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो भारतीय सीमा से बांग्लादेश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार लोगो से जब पूछताछ की गई तो तीनो बांग्लादेशी नागरिक निकले। बीते दिनों बीएसएफ ने सीमा पर एक तस्कर को भी मार गिराया था। बावजूद इसके घुसपैठ की घटनाओं में विराम नहीं लग रहा है।

बीएसएफ महानिरीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने साेमवार काे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि तीनों घुसपैठिए की पहचान रोबीउल पिता-अब्दुल रहीम, ग्राम-धुकुरिया, थाना-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश), मो. फरीद पिता-अकबर अली, गांव-अमगांवजामुन, थाना-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव बांग्लादेश और मो. सैमुल पिता-मो. शाह जमाल, गांव-अमजागांव खानपुर, थाना-हरिपुर, जिला-ठाकुरगांव बांग्लादेश के रूप में हुई है।

गिरफ्तार घुसपैठियों के पास से 50 बोतल फेंसेडिल जिसकी कीमत 10274 रुपये, निजी सामान कीमत 1,617 रुपये और भारतीय मुद्रा 8,007 रुपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार बांग्लादेशियों को निकटवर्ती करण दिघी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है

(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top