अगरतला, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । त्रिपुरा में बीएसएफ और पुलिस ने 13,000 पैकेट सिगरेट जब्त किए। बीएसएफ ने मंगलवार को बताया कि बीएसएफ त्रिपुरा के जवानों ने त्रिपुरा पुलिस और कस्टम विभाग के साथ मिलकर उदयपुर के श्रीनगर बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) क्षेत्र में एक सफल अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान 13,000 सिगरेट के पैकेट जब्त किए गए, जिनकी कीमत 25,05,000 रुपये नकद आंकी गई है। ये सिगरेट पैकेट बांग्लादेश में तस्करी के लिए भेजे जा रहे थे।
अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ और पुलिस के संयुक्त प्रयास से यह बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे सीमा क्षेत्र में तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिली है। मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश