
अगरतला, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । बीएसएफ त्रिपुरा और मधुपुर पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर सिपाहीजला जिले के राधानगर गांव में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया। उसके घर से एक देशी पिस्तौल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
बीएसएफ सूत्रों ने आज बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति एवं जब्त हथियार को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
