West Bengal

मुर्शिदाबाद में बीएसएफ ने फिर पकड़ा 18.73 लाख का सोना

बरामद किया गया सोना

कोलकाता, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बीएसएफ ने मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर 18.73 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है। बीएसएफ की 146वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी चरभद्र बेस के पास एक ट्रैक्टर चालक को चार सोने के टुकड़ों के साथ गिरफ्तार किया। शुक्रवार को अपने एक बयान में बीएसएफ ने बताया है कि यह सोना बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी।

सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ को तस्करी की जानकारी मिलने के बाद जवानों ने ट्रैक्टर को रोका। तलाशी में ट्रैक्टर चालक की सीट के नीचे से चार सोने के टुकड़े मिले। इन टुकड़ों का कुल वजन 232 ग्राम है। पूछताछ में ट्रैक्टर चालक ने बताया कि उसे मुस्लिमपाड़ा गांव के एक व्यक्ति ने सोने के ये टुकड़े दिए थे।

इस हफ्ते यह तीसरी बार है जब बीएसएफ ने दक्षिण बंगाल सीमान्त पर सोने की तस्करी को रोका है। बीएसएफ ने इस सप्ताह कुल 1.87 किलो सोना जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 1.44 करोड़ रुपये है।

जब्त सोना, ट्रैक्टर और चालक को सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने जवानों के प्रयासों की सराहना करते हुए लोगों से अपील की है कि तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी को बीएसएफ हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर साझा करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।े

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top