West Bengal

बीएसएफ के एडीजी रवि गांधी ने बहरामपुर सेक्टर में सीमा चौकियों का दौरा किया

सीमा पर पहुंचे रवि गांधी

कोलकाता, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पूर्वी कमान, कोलकाता के एडीजी रवि गांधी ने दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बहरामपुर सेक्टर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ फ्रंटियर के आईजी भी मौजूद थे। दौरे का उद्देश्य भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन करना और सीमा चौकियों की तैयारियों का निरीक्षण करना था।

बीएसएफ की ओर से सोमवार सुबह जारी बयान में बताया गया है कि एडीजी ने रविवार को सबसे पहले 73वीं बटालियन के अंतर्गत आने वाले राजानगर फॉरवर्ड गश्ती बेस का दौरा किया। कंपनी कमांडर ने उन्हें इस बेस की रणनीतिक महता के बारे में बताया। यह बेस सीमा पर अपराधों को रोकने और सुरक्षा बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।

एडीजी गांधी ने चरमुराशी और चरकुटीबाड़ी सीमा चौकियों का निरीक्षण किया। डीआईजी और कमांडेंट ने उन्हें इन क्षेत्रों की सुरक्षा चुनौतियों और रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने सीमा पार अपराधों, जैसे तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी दी।

रवि गांधी ने हारुडांगा सीमा चौकी पर सैनिक सम्मेलन में हिस्सा लिया। उन्होंने जवानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सीमा सुरक्षा से जुड़ी नई चुनौतियों पर भी जोर दिया।

दौरे के अंत में एडीजी ने जलांगी सीमा चौकी का दौरा किया। उन्होंने रात्रिकालीन गश्ती योजना का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात जवानों से बातचीत की। उन्होंने जवानों की सतर्कता और तैयारी की प्रशंसा की।

गांधी ने बीएसएफ की परिचालन तैयारियों और कर्मियों के समर्पण की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top