कानपुर, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । शिवराजपुर के प्राथमिक विद्यालय काकूपुर द्वितीय में सोमवार को विद्यालय में बच्चों द्वारा स्कूल में झाड़ू लगाने और अध्यापक के समय पर न आने की शिकायत को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने जिलाधिकारी को सूचित किया। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराते हुए जांच के निर्देश दिए है।
शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख शुभम वाजपेयी द्वारा सोमवार सुबह जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को घटना की फोटो खींचकर भेजी गई। इस फोटो में बच्चे स्कूल परिसर में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि स्कूल में कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं था। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सुजीत कुमार सिंह को निर्देशित किया। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी शिवराजपुर को जांच के निर्देश देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीएसए द्वारा इस पूरे मामले में 72 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताते चलें कि इस विद्यालय में चार शिक्षक हैं। जबकि प्रधानाचार्य निधि गुप्ता 22 जनवरी से 18 फरवरी तक बाल्य देखभाल के अवकाश पर हैं। वहीं सहायक अध्यापिका शालिनी शर्मा और प्रतिभा रानी व शिक्षामित्र शैलजा मिश्रा के अनुपस्थित होने की बात सामने आ रही है। खंड अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षा मित्र का 1 दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप