Madhya Pradesh

ग्वालियर : भाईदूज पर केन्द्रीय जेल में भाइयों की बहनों से होगी मुलाकात

केन्द्रीय जेल ग्वालियर (फाइल फोटो)

ग्वालियर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी केन्द्रीय जेल में होली की भाईदूज के अवसर पर रविवार, 16 मार्च को बंदियों की उनकी बहनों से मुलाकात कराई जाएगी। मुलाकात प्रात: सात बजे से दोपहर दो बजे तक ही होगी। इस दौरान इच्चुक महिलाएं केन्द्रीय जेल पहुंचकर अपने भाइयों को तिलक लगा सकेंगी।

केन्द्रीय जेल के अधीक्षक विदित सिरवैया ने शनिवार को बताया कि निर्धारित समय के अनुसार, भाईदूज के अवसर पर प्रात: सात बजे से दोपहर 12 बजे तक बहनों के नाम लिखे जाएंगे। जिन बहनों के नाम अंकित किए जाएंगे, उन्हें ही दोपहर तीन बजे तक मुलाकात कराई जायेगी। इसके पश्चात किसी भी बहन की मुलाकात संभव नहीं होगी। सभी बहनों को मुलाकात के लिये अपने साथ अपनी आईडी (पहचान पत्र) लाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने मुलाकात करने आने वाली बहनों से निवेदन किया है कि जेल की सुरक्षा एवं जेल नियमों को दृष्टिगत रखते हुए अपने साथ कोई भी प्रतिबंधात्मक सामग्री मोबाइल आदि न लेकर आएं। बहनों को पूजा की सम्पूर्ण सामग्री जेल कैन्टीन से भाईदूज के अवसर पर विशेष किट के रूप में जिसमें मिठाई, कुमकुम, अक्षत आदि उपलब्ध कराई जायेगी। जिसके निर्धारित मूल्य का भुगतान बहनों को करना होगा।

जेल अधीक्षक ने सभी बहनों से आग्रह किया है कि भाईदूज के अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा आयोजित मुलाकात में सहयोग प्रदान करें। मुलाकात सीसीटीव्ही कैमरे की निगरानी में रहेगी। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होने पर जेल नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top