CRIME

प्रापर्टी के विवाद में भाई ने की गोली मारकर बड़े भाई की हत्या 

मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाते परिजन

फरीदाबाद, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के फतेहपुर चंदीला इलाके में छाेटे भाई ने प्राॅपर्टी के विवाद में बड़े भाई की गुरुवार रात गाेली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम नरेंद्र है और प्रॉपर्टी का काम करता था। मृतक का आराेपी भाई विकास भी प्रॉपर्टी डीलिंग के काम से जुड़ा हुआ है।

मृतक नरेंद्र के पिता का नाम बलराम सिंह चंदीला है। उन्हाेंने बेटे विकास काे बचपन में अपने भाई कुलदीप सिंह चंदीला काे गोद दे दिया था। दोनों रिश्ते में सगे भाई हैं लेकिन उनके बीच प्राॅपर्टी के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। बीती रात एक बार फिर दाेनाें में इसी बात काे लेकर विवाद हुआ। आवेश में आकर विकास ने अपने बड़े भाई नरेंद्र पर लाइसेंसी रिवाल्वर से फायर कर दिया। गाेली सीने में बाएं तरफ लगने से नरेंद्र घायल हाे गए। घटना के बाद परिजन आस-पास के लोगों की सहायता से नरेंद्र को हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल की मॉच्यूरी में भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर आरोपी विकास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top