CRIME

मामूली कहासुनी के दौरान साले ने जीजा को मारा चाकू

नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सागरपुर इलाके में बहन से झगड़ा करने पर एक युवक ने अपने जीजा पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। परिवार वालों ने घायल को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की पहचान विक्की के रूप में हुई है। गले पर चाकू लगने की वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सागरपुर थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी रोहित मीणा के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान जनकपुरी निवासी राजा के रूप में हुई है।

डीसीपी के अनुसार गुरुवार शाम 4.24 बजे पुलिस को वेस्ट सागरपुर इलाके में एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली। खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि परिवार वाले घायल को पास के अस्पताल लेकर गए हैं। अस्पताल पहुंची पुलिस ने देखा कि वेस्ट सागरपुर निवासी विक्की का इलाज चल रहा है। उनके गले और हाथ में चाकू के घाव हैं। पुलिस ने केस दर्ज किया।

जांच में पता चला कि गुरुवार शाम विक्की की अपनी पत्नी सोनी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। इस बीच विक्की ने जनकपुरी इलाके में रहने वाले अपने साले राजा को फोन कर झगड़ा होने की बात कही और आकर अपनी बहन को समझाने के लिए कहा। कुछ देर बाद राजा घर पहुंचा। जीजा ने उसे अपनी बहन को ले जाने के लिए कहा। इस बात पर जीजा साले के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान राजा ने चाकू निकालकर विक्की पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की और फिर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी / जितेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top