Uttar Pradesh

लहचूरा बांध में डूबने से जीजा-साले की मौत

घटना स्थल पर पुलिस व गांव के लोग

– रिश्तेदारों के संग नहाने बांध में गए थे दोनों

झांसी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह लहचूरा बांध में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से जीजा-साले की मौत हो गयी। साथ में आये अन्य रिश्तेदार देखते व चिल्लाते रह गये। ग्राम प्रधान व पुलिस मौके पर पहुंचे और गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला। बांध के फाटक लगे होने से शव ज्यादा दूर नहीं जा सके।

मऊरानीपुर से लगभग 20 किमी. दूर लहचूरा बांध में सुबह खुशीपुरा झांसी निवासी दीपक (34) पुत्र मोहनलाल तथा उसका साला ग्राम पलरा थाना उल्दन निवासी गोविंददास उर्फ छोटू (24) पुत्र भगवानदास सगे संबंधियों के साथ नहाने के लिये गये थे। अचानक दोनों गहराई में चले गये। देखते ही देखते दोनों पानी में समां गये। सूचना पाकर लहचूरा प्रधान प्रतिनिधि दीपक मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होनें इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद बांध से दोनों मृतकों को बाहर निकाला गया। इस बीच उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मीकांत गौतम,लहचूराबांध पहुंचे। मृतकों का लहचूरा पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

गौरतलब है कि ग्राम चकारा में पवन आर्य के यहां धार्मिक आयोजन था। जिसके चलते सभी सगे-संबंधी इकटठे हुये थे। बताया गया कि मंदिर में बुलावा था। काम पूरा होने के चलते भण्डारा, प्रसाद लगना था। सभी लोग रात में घर पर रूके। आज सुबह बिजली न आने के चलते पास ही के लहचूरा बांध में जाकर नहाने के लिये सगे संबंधी गये थे। वहां रिश्तेदारों में पवनकुमार, हरपाल, गुलाब, दीपक, गोविंददास, मनोज, बसंते गए थे। इनमें से गोविंददास व दीपक पानी में डूब गये। घटना से खुशियां मातम में बदल गयी। परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top