CRIME

जमीन विवाद में भाई की पीट-पीटकर की हत्या

फ़ाइल फ़ोटो

हजारीबाग, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहारा खुर्द में जमीन विवाद को लेकर एक भाई ने अपने ही भाई आसीन अंसारी को पीट-पीटकर मार डाला। घटना बुधवार की है।

घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन और ग्रामीणों ने एनएच 2 पर शव को रखकर रोड जाम कर दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि उसने अपने हिस्से की जमीन में वर्षों पहले घर बनाया। उसके घर के सामने खाली जमीन है। हत्या केआरोपित माशूक अंसारी उस जमीन को अपना बताते हुए घर निर्माण के लिए बुनियाद डालने लगा। इस पर आसीन अंसारी ने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। इसके बाद माशूक अंसारी ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर पीट-पीटकर आसीन अंसारी की हत्या कर दी। पीड़ित परिजनों के मुताबिक घर के सामने आरोपितों के जरिये घर बनाने से घर का रास्ता बंद हो रहा था। इसके बाद वह जबरन उसके घर के सामने अपना घर बनाने लगा।

घटनास्थल पर पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी है उसे बख्शा नहीं जाएगा। थाना प्रभारी राजेश भोक्ता, गोरहर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह दल बल के साथ पहुंचे थे। पुलिस और प्रबुद्ध ग्रामीणों ने बताया कि हत्या में शामिल माशूक अंसारी सहित तीन आरोपितों को पकड़ लिए जाने की बात पर जाम हटाया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार

Most Popular

To Top