RAJASTHAN

स्विफ्ट व किया कार की आमने-सामने की भिड़ंत में भाई बहन की मौत-आठ घायल

फाइल

बाड़मेर, 15 जनवरी (Udaipur Kiran) । गुड़ामालानी इलाके के गांधव के पास स्विफ्ट गाड़ी में सवार गुजरात से रामेदवरा जा रहे यात्रियों को सामने से आ रही किया गाड़ी ने चपेट में ले लिया। इससे स्विफ्ट में सवार एक ही परिवार के दाे बच्चाें की माैत हाे गई।

रामजी गोल चौकी प्रभारी प्रहलाद राम ने बताया कि हादसे में स्विफ्ट में सवार एक ही परिवार के दाे बच्चों की मौत हुई हैं। दोनों वाहनों में आठ गंभीर घायल हुए हैं। मृतक वंशिका (4) व धैर्यराज सिंह (2) पुत्र गुमान सिंह निवासी नक्तराणा कच्छ भुज गुजरात के रहने वाले हैं। सांचौर के निजी हॉस्पिटल में घायलों का इलाज चल रहा है। मृतकों के शव को राजकीय अस्पताल सांचौर की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top