CRIME

पत्रकार दिलीप हत्याकांड में आरोपित भाई मुठभेड़ में  गिरफ्तार,एक घायल 

पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश

फतेहपुर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जनपद में मंगलवार की आधी रात बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की गाेली से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस उसे और उसके भाई को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों अपराधी बहुचर्चित पत्रकार दिलीप सैनी हत्याकाण्ड के मामले में फरार चल रहे। पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि बीती रात मलवां थाना पुलिस कैंची मोड़ के पास ग्राम वाहिदपुर पर चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी एक कार में सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे दोनों कार को मोड़कर वापस भागने लगे। पुलिस ने चारों तरफ से घेरा लिया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई पुलिस की एक गोली खागा के बड़ी सरसई बड़ी निवासी अरूराग तिवारी के पैर में जा लगी। गोली लगने से वह सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसे और उसके भाई आलोक तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया। घायल को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस, एक आलाकत्ल चाकू, एक अदद रिनाल्ट क्विड कार, 42 सौ रुपये नगद पुलिस द्वारा बरामदगी की गई है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top