
मुंबई ,24 मार्च ( हि . स.) । 24 मार्च 2025 को जिला क्षय रोग केंद्र, ठाणे कार्यालय के अंतर्गत, जिला कलेक्टर, ठाणे की अध्यक्षता में, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के रूप में चुनी गई ग्राम पंचायतों को केंद्र सरकार के सूचकांक और संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, टीबी और कुष्ठ रोग, पुणे के दिशानिर्देशों के अनुसार, जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे के शुभ हाथों से कुल 28 प्रशस्ति पत्र और महात्मा गांधी की एक प्रतिमा के साथ सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 12 निक्षय मित्रों और 4 टीबी चैंपियंस को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अशोक शिंगारे ने ठाणे जिले में 28 ग्राम पंचायतों कांस्य पदक और कुल 136 ग्राम पंचायतों को और पौध श्रेणी देकर ठाणे जिले में क्षय रोग को खत्म करने और अगले साल सभी शेष ग्राम पंचायतों से स्वर्ण नामांकन प्राप्त करने का प्रयास करने की अपील की।
कार्यक्रम का आयोजन जिला क्षय रोग केंद्र कार्यालय एवं जी. एल आर एक जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (जर्मन लेप्रोसी एंड टीबी रिलीफ एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के सहयोग से एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें एन. क. टी माध्यमिक जूनियर कॉलेज के 250 बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई। इसके अलावा नर्सिंग टी एन. क. टी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए टीबी विषय पर आधारित चित्रकला और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ठाणे जिलाधिकारी कार्यालय में नियोजन भवन सभा ग्रह में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा क्षय रोग के बारे में जागरूकता रैलियां निकाली गईं तथा विद्यार्थियों के लिए रैलियां, नुक्कड़ नाटक, ऑटो माइकिंग, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिताएं तथा स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
