CRIME

तहसीलदार व रीडर के नाम से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

तहसीलदार व रीडर के नाम से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

जयपुर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जोधपुर शहर चौकी ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए रजिस्ट्री में संशोधन करवाने की एवज में कार्यालय पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर के रीडर व तहसीलदार के नाम से चार हजार रुपये की रिश्वत मांगने वाले दलाल जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जीताराम को गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की जोधपुर शहर टीम को एक शिकायत मिली कि तहसील कार्यालय पीपाड़ सिटी जिला जोधपुर में परिवादी की रजिस्ट्री में संशोधन करवाने की एवज में दलाल जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जीताराम रीडर व तहसीलदार के नाम से चार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल जितेन्द्र मुन्दियाडा उर्फ जीताराम को चार हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले में तहसीलदार पीपाड सिटी व रीडर की संदिग्ध भूमिका की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top