Haryana

फरीदाबाद : रोड शो में टूटे यातायात नियम, कार की खिड़कियों पर बैठ मांगे वोट

फरीदाबाद में कार की खिड़कियों पर बैठकर रैली में प्रचार करते युवक।

प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन किया शक्ति प्रदर्शन

फरीदाबाद, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद जिले में नगर निगम चुनाव प्रचार के आज आखिरी दिन प्रत्याशियों ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। बल्लभगढ़ सेक्टर-तीन में ऐसी ही तस्वीर सामने जहां कुछ युवक रोड में कार की खिड़कियों पर हाथों में पार्टी के झंडे लेकर बैठे नजर आए। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की जमकर अनदेखी की गई। जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के कई इलाकों में चुनावी रैलियों और रोड शो के कारण जाम की स्थिति बन गई। खासकर मुख्य बाजारों और व्यस्त सडक़ों पर लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई। सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि शुक्रवार को रोड शो के दौरान कई गाडिय़ों में युवक खिड़कियों के ऊपर बैठे हुए नजर आए। यह न केवल उनकी सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि यह साफ तौर पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी है। ट्रैफिक नियमों के अनुसार वाहन से बाहर लटकना या खिडक़ी के ऊपर बैठना गैरकानूनी है, लेकिन चुनावी जोश में समर्थक इन नियमों को ताक पर रखकर रोड शो में शामिल हो रहे हैं। इससे न केवल उनकी जान को खतरा हो सकता है, बल्कि सडक़ पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। मामले पर ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी विनोद कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान यातायात नियमों का पालन किया जाना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति इस तरह के कृत्य में लिप्त पाया जाता है या उसकी कोई फोटो या वीडियो सबूत के तौर पर सामने आती है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा ऐसे लोग न सिर्फ अपने जीवन को खतरे में डालते हैं, बल्कि सडक़ पर अन्य लोगों की सुरक्षा को भी प्रभावित करते हैं। यातायात पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है और आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top