सिरसा, 8 मई (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के गांव बप्पा में चोरों ने बुधवार रात को आतंक मचाया और एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र सहित चार दुकानों के ताले तोडक़र नकदी व सामान चुरा ले गए। गुरुवार सुबह दुकानदार मौके पर पहुंचे तो घटना का पता चला और पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार बुधवार रात चोरों ने गांव बप्पां की मैन मार्केट में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र, मेडिकल स्टोर, टेलर की दुकान तथा साथ लगती करियाना दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने धड़ाधड़ चारों दुकानों के ताले तोड़े और नकदी व सामान चुराकर फरार हो गए। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ललित कुमार ने बताया कि वह रात को दुकान परत ताला लगाकर घर चला गया। गल्ले में हजारां रुपये की नकदी थी जिसे अज्ञात लोग चुरा ले गए। इसी प्रकार अन्य दुकानों से भी चोर नकदी व सामान चोरी कर ले गए हैं। बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी खंगाले तो तीन युवक वारदातों को अंजाम देते हुए कैद हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
एटीएम बदलकर 40 हजार की चपत लगाई
जिला के गांव माधोसिंघाना निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल कर दो युवकों ने 40 हजार रुपये की चपत लगा दी। पीडि़त व्यक्ति पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने माधोसिंघाना गांव के बस स्टेंड पर एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की। एटीएम में पहले से दो युवक मौजूद थे। एटीएम से पैसे न निकलने पर उन युवकों ने उसकी मदद करने की बात कहीं और उससे एटीएम लेकर दोबारा ट्राई किया, लेकिन मशीन से पैसे नहीं निकले। उन्होंने एटीएम उसे सौंपा और चले गए। वह एटीएम लेकर बैंक की ब्रांच पर पहुंचा तभी उसे एटीएम बदले होने का अहसास हुआ। जब वह एटीएम पर पहुंचा तो युवक फरार हो चुके थेे। तभी उसे मोबाइल पर 40 हजार रुपये की निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ। आरोपियों ने मल्लेकां स्थित एटीएम मशीन से नगदी की निकासी की।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
