WORLD

ब्रिटेन के राजकुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नेपाल में ब्रिटिश गोरखा सिपाहियों को दिलाई शपथ

ब्रिटिश गोरखा आर्मी के जवानों के साथ ब्रिटेन के राजकुमार

काठमांडू, 07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नेपाल के निजी भ्रमण पर आये ब्रिटेन के शाही राजकुमार ने पोखरा में ब्रिटिश गोरखा आर्मी के सिपाहियों को सनातन वैदिक परंपरा और मंत्रोच्चार के साथ शुक्रवार को शपथ ग्रहण दिलाई। इस वर्ष नेपाल के 274 गोरखा सैनिकों ने ब्रिटिश आर्मी में भर्ती प्रक्रिया पूरी की है।

काठमांडू स्थित ब्रिटेन के दूतावास के मुताबिक नेपाल के एक सप्ताह दौरे पर ब्रिटेन के राजपरिवार के राजकुमार एडवर्ड पोखरा पहुंचे हैं। उन्होंने ब्रिटिश सेना में भर्ती के लिए चयनित हुए गोरखा बटालियन के सिपाहियों को आर्मी भर्ती कैंप पहुंचकर शपथ दिलाई। स्वस्ति वाचन के साथ शुरू हुए समारोह का समापन वैदिक मंत्रोच्चार और ॐ ध्वनि के साथ हुआ। यह पहली बार है जब ब्रिटेन के राजकुमार ने नेपाल में आकर ब्रिटिश गोरखा आर्मी में भर्ती हुए लोगों को शपथ दिलवाई। इस दौरान राजकुमारी डचेज सोफी भी मौजूद थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top