
रायपुर
29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के बलिदान से व्यथित रायपुर सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मंगलवार काे एक बयान जारी किया है।उन्होंने कहा कि 1 मई को उनके जन्मदिन के अवसर कर किसी भी तरह का आतिशबाजी, फूल माला व गुलदस्ता का प्रयोग न करे। इस दिन को असहाय एवं वंचितों की सेवा कर सादगी से मनाएं।
बृजमोहन अग्रवाल जन्मदिन के अवसर पर अपने मौलश्री स्थित आवास पर रहकर ही कार्यकर्ताओं, आम जनता, एवं शुभचिंतकों से मुलाकात करेंगे।
अग्रवाल ने कहा कि, “मुझे हमेशा कार्यकर्ताओं और जनता का अटूट स्नेह मिला है। यही मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार है।
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
