Uttar Pradesh

विपक्ष के नैरैटिव को जनता ने नकार दिया : बृजेश पाठक

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक

प्रयागराज, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पूर्व विधायक श्रीमती नीलम करवरिया की तेरहवीं संस्कार में प्रयागराज पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हरियाणा में विपक्ष के झूठ के नैरेटिव को जनता ने नकारते हुए भाजपा पर भरोसा किया है। इसके लिए उन्होंने हरियाणा की जनता का आभार व्यक्त किया।

प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा जनता ने कांग्रेस की नाटकबाजी को नकार दिया और पीएम मोदी पर विश्वास जताते हुए भाजपा को अपना आशीर्वाद दिया। चुनाव हारने के बाद तरह-तरह के आरोप लगाना विपक्ष की फितरत है। यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी भाजपा सभी सीटों पर विजयी होगी।

महाकुम्भ 2025 को लेकर मीडिया द्वारा किए गए सवाल का जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोग महाकुम्भ में आयेंगे। श्रद्धालुओं को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। महाकुम्भ क्षेत्र के हर सेक्टर में एक-एक अस्पताल बनाया जायेगा, जिसे आयुष्मान अरोग्य मंदिर के नाम से जाना जाएगा। 125 साधारण एम्बुलेंस के अतिरिक्त बड़ी संख्या में आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस एम्बुलेंस भी चलाई जाएगी। अरैल एवं झूंसी में 25-25 बेड का अस्थायी अस्पताल खोला जाएगा।

इससे पहले बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे डिप्टी सीएम ने एयरपोर्ट परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, नीरज पांडेय, राजेश केसरवानी, मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, राकेश भारती, प्रशांत शुक्ला, आस्तिक शुक्ला आदि कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top