Jharkhand

अग्नि वीरों को मिलने वाले प्रशिक्षण में जुड़ गया नया तकनीक : ब्रिगेडियर

पासिंग आउट परेड सम्मानित करते ब्रिगेडियर
पासिंग आउट परेड में शामिल अग्नि वीर
समीक्षा करते ब्रिगेडियर

रामगढ़, 4 जून (Udaipur Kiran) । आतंकियों के खिलाफ भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अग्नि वीरों को नई तकनीक के साथ प्रशिक्षित किया जा रहा है। उनकी ट्रेनिंग में कई नई तकनीक को शामिल किया गया है। यह बातें बुधवार को पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में आयोजित अग्नि वीरों के पासिंग आउट परेड के बाद ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी ने कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह की लड़ाई अब लड़ी जा रही है उसके मद्देनजर अग्नि वीरों के प्रशिक्षण में भी थोड़ा बदलाव जरूरी था। 31 हफ्ते की शारीरिक और मानसिक प्रशिक्षण के समापन के बाद पंजाब रेजिमेंटल सेंटर ने पांचवें बैच के 622 अग्नि वीरों को तैयार किया है। प्रशिक्षण के समापन पर गौरवशाली पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया।

ब्रिगेडियर ने की परेड की समीक्षा

परेड की समीक्षा पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी की ओर से की गई। उन्होंने इस स्मरणीय अवसर पर अग्नि वीरों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होने ट्रेनिंग स्टाफ और इंस्ट्रक्टर्स के अथक प्रयासों की भी सराहना की। जिन्होने इन युवाओं को सक्षम, जिम्मेदार और भविष्य के दूरदर्शी सैनिकों के रूप में ढालने के लिए बेहतर प्रयास करते हुए उनमें कर्तव्य,अनुशासन और समर्पण जैसे मूल्यों को स्थापित किया। समारोह के अंत में अग्नि वीरों ने संविधान और राष्ट्र के प्रति निष्ठा, राष्ट्रीय सुरक्षा, वर्दीं का सम्मान और भारतीय सेना की सबसे समृद्ध परम्पराओं को बनाए रखने की

शपथ ली।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top