Uttrakhand

यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में बिन नदी पर जल्द बनेगा पुल : रेनू

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पौखाल में आयोजित हुआ कार्यक्रम

पौड़ी गढ़वाल, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में विधानसभा यमकेश्वर क्षेत्र के पौखाल में सेवा, सुशासन और विकास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों ने स्टॉल के माध्यम से लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में यमकेश्वर विधानसभा विधायक रेनू बिष्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बीन नदी पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गई है और जल्द ही पुल का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। डाडामंडी मार्ग पर टाइल्स निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन मार्गों की लंबे से स्वीकृति की प्रत्याशा में चल रहे मार्गों की भी स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि हर गांव को मार्ग से जोड़ा जाएगा। कहा कि पीएमजीएसवाई के अधिकारियों द्वारा यमकेश्वर विधानसभा अंतर्गत सभी मार्ग का सर्वे किया गया है। उन्हें जल्द मरम्मत करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही मालन पुल व मदनपुर पुल का स्वीकृति प्रदान होते ही जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गांवों में सोलर लाइटें लगवायीं गईं हैं, जिसका जनता को लाभ भी मिल रहा है।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में लगभग 100 शिकायतें दर्ज हुई। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि अधिकतर शिकायतें पेयजल, विद्युत, लोनिवि, स्वास्थ्य, आवास सहित अन्य की रही। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए दिए कि दर्ज शिकायतों का निस्तारण तत्काल करना सुनिश्चित करें। आयोजित कार्यक्रम में पशु पालन विभाग द्वारा 105 पशुपालकों को पशुओं की दवाई व चारा दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने 140 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व कृषि विभाग द्वारा 30 किसानों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। इस मौके पर गौसेवा अध्यक्ष राजेंद्र अन्थवाल, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर अनिल चन्याल , कोटद्वार तहसीलदार साक्षी उपाध्याय, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, खंड विकास अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, बीजेपी अध्यक्ष कोटद्वार राज गौरव नौटियाल सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top