हिसार, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । बरवाला क्षेत्र के गांव देवीगढ़ पूनिया से एक युवती संदिग्ध
परिस्थितियों में लापता हो गई। बताया जा रहा है कि 8 जनवरी को उसकी शादी थी लेकिन उससे
पहले ही वह लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी है।
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में देवीगढ़ पूनिया निवासी युवती की मां ने शुक्रवार
को बताया कि उसकी लगभग 19 वर्षीय बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। महिला
के अनुसार वह अपने परिवार के साथ गांव में रहती है। उसकी 19 वर्षीय बेटी की 8 जनवरी
को शादी हुई तय की हुई है और घर में शादी की तैयारियां की जा रही थी। महिला ने बताया
कि उसकी बेटी अचानक घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं पर चली गई। जब उन्हें इसकी जानकारी
मिली तो उन्होंने आस पड़ोस में और अपनी सभी रिश्तेदारियों में उसका पता किया लेकिन
कहीं भी कोई सुराग नहीं लग पाया। बरवाला पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसकी लड़की के
लापता होने का केस दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर