-भ्रष्टाचारी नेताओं को ऐसा महत्वपूर्ण पद देकर पद की गरिमा को भाजपा ने गिराया
गुरुग्राम, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल द्वारा एक लंबित पारिवारिक केस में रिश्वत लेने के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने भाजपा के भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पारिवारिक केस में रिश्वत लेने वाली महिला कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं है, बल्कि भाजपा की नेत्री है जिसे भाजपा ने महिला आयोग में उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर बिठाया हुआ है।
पंकज डावर ने कहा कि जेबीटी टीचर व हरियाणा पुलिस की एक महिला सब-इंस्पेक्टर के बीच पारिवारिक विवाद मामले का निपटारा करने के लिए रिश्वत की मांग की गई। अपने ड्राइवर के माध्यम से उन्होंने रिश्वत के एक लाख रुपये हिसार में ली। जिसे मौके पर ही एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने दबोचा। इस रिश्वत कांड ने भाजपा के भ्रष्टाचार मिटाने के दावों पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष के रूप में भाजपा की जो महिला नेता महिलाओं को न्याय दिलाने का ढोंग रच रही थी। अपने ड्राइवर के माध्यम से उसने रिश्वत लेकर ना केवल महिलाओं की छवि खराब की है, बल्कि यह भी जाहिर कर दिया है कि भाजपा अपने नेताओं को ऐसे पदों पर कमाई करने के लिए बिठाती है। ऐसे में सवाल उठते हैं कि उन्होंने अब तक अगर किसी महिला को न्याय दिलाया है तो वह किस आधार पर दिलाया होगा।
पंकज डावर ने कहा कि महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल द्वारा निपटाए गए केसों की जांच भी होनी चाहिए। पीडि़त महिला हो या पुरुष, सभी को न्याय की उम्मीद होती है। महिला आयोग अक्सर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर खुद को पाक-पवित्र बताने का काम करता है। ऐसा ही काम महिला आयोग की उपाध्यक्ष भी करती रही हैं, लेकिन उन्होंने रिश्वत लेकर साफ कर दिया कि उनकी पुलिस को धमकियों के पीछे क्या राज थे। पंकज डावर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, मंत्रियों ने अब चुप्पी साध रखी हैै। उन्हें सामने आकर बताना चाहिए कि क्या ऐसी व्यवस्था वे प्रदेश में दे रहे हैं। रिश्वत पर लगाम लगाने के रोज दावे करने वाले भाजपा के नेताओं की चुप्पी ही यह साबित करती है कि इस सरकार में सारी व्यवस्थाएं हैं।
(Udaipur Kiran) हरियाणा