Madhya Pradesh

शिवपुरी में लगातार पकड़े जा रहे हैं रिश्वतखोर, फिर पकड़ में आया एक डॉक्टर

दफ्तर में ली जा रही थी रिश्वत

– दफ्तर में ली जा रही थी रिश्वत

– ईओडब्ल्यू ने शिकायत के बाद की कार्रवाई, जांच में रंगे हाथों पकड़ा गया बीपीएम

शिवपुरी, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी जिले के पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर और ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर डॉ अखिलेश कनेरिया को ईओडब्ल्यू की टीम ने मंगलवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। ग्वालियर से आई ईओडब्ल्यू की टीम ने यह कार्रवाई रिश्वत के मामले में शिकायत मिलने के बाद की है। स्वास्थ्य केंद्र में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत सीएचओ रिंका लोधी ने ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर के खिलाफ की थी, जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने छापा मार कर रंगे हाथों ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को पकड़ा है।

24 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांगी थी

जिले के पिछोर स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। बताया जाता है कि सीएचओ रिंका लोधी से ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर डॉ. अखिलेश कनेरिया ने पीबीआई और जन आरोग्य के कार्य सहित अन्य कार्य का भुगतान करने के नाम पर 10 प्रतिशत राशि 24 हजार 500 रूपये की रिश्वत की मांग की गई थी। सीएचओ रिंका लोधी ने इसकी शिकायत ईओडब्ल्यू ग्वालियर में दर्ज कराई थी।

10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया

पिछोर की बीपीएम के खिलाफ मिली शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने रणनीति बनाई और सीएचओ रिंका लोधी जब पहली किस्त के 10 हजार रुपए लेकर बीपीएम के दफ्तर पहुंची, तभी ईओडब्ल्यू की टीम ने अखिलेश कनेरिया को रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच में बीपीएम के हाथ रंगे हुए पाए गए, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हुई।

शिवपुरी में लगातार पकड़े जा रहे हैं रिश्वतखोर

पिछोर के बीपीएम को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद अब उक्त मामले में ईओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है। शिवपुरी जिले में देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से लगातार रिश्वत के मामले सामने आ रहे हैं अभी कुछ दिन पहले ही दो पटवारियों को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top