Uttar Pradesh

बढ़ते प्रदूषण में सांस लेना हुआ मुश्किल,एक्यूआई लेबल पहुंचा 370

प्रदूषण ए क्यू आई तालिका

-लोनी सबसे ज्यादा प्रदूषित

गाजियाबाद, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) ।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भले ही ग्रेप-3 लागू हो गया हो, लेकिन प्रदूषण से निजात नहीं मिल पा रही है और जहरीली हवा में लोगों का सांस लेना दूभर हो रहा है। रविवार की शाम छह बजे एक्यूआई लेबल 370 पर पहुंच गया। जो बेहद खराब स्थिति की श्रेणी आता है।

गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्र पर नजर डालें तो लोनी क्षेत्र की हवा सबसे ज्यादा जहरीली है। शाम 6:00 बजे यहां एक्यूआई 418 रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह वसुंधरा 402, संजय नगर 334 तथा इन्दिरपुरम में एक्यूआई लेबल 326 रिकॉर्ड किया गया। यानि सभी चारों स्थानों पर प्रदूषण बेहद खराब स्थिति में है।

ग्रेप-3 की पाबंदियों पर एक नजर

*निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर रोक

* गैर जरूरी खनन कार्यों पर रोक

* दिल्ली – एनसीआर में डीजल बसों पर रोक

* यूरो- तीन पेट्रोल वाहनों पर रोक

*यूरो- चार डीजल वाहनों पर रोक

ये होता है मानक‌

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’,

51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’,

101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’,

201 से 300 के बीच को ‘खराब’,

301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’,

401 से 450 के बीच को ‘गंभीर’

450 से ऊपर को ‘बेहद गंभीर’

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top