Uttar Pradesh

ब्रेड डेड महिला ने अंगदान कर तीन व्यक्तियों को दिया जीवन का उपहार

एसजीपीजीआई के चिकित्सकों की टीम

लखनऊ, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सेवा और त्याग की एक मार्मिक मिसाल पेश करते हुए एक सेवानिवृत्त जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) की 60 वर्षीय पत्नी ने अपने अंतिम क्षणों में तीन व्यक्तियों को जीवन का उपहार दिया। जो रायबरेली रोड पर सड़क दुर्घटना में घायल हो गई थी। कमांड अस्पताल (मध्य कमान), लखनऊ के डॉक्टरों के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया।

उनके पति ने बहुत हिम्मत करके उनके अंगदान का नेक फैसला लिया। इसके परिणामस्वरूप, कमांड अस्पताल, लखनऊ ने नई दिल्ली में सेना मुख्यालय से सम्पर्क किया। इसके अलावा, SOTTO-U.P के साथ सहयोग करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद कमांड अस्पताल ने एसजीपीजीआई लखनऊ के प्रोफेसर और अस्पताल प्रशासन के विभागाध्यक्ष डॉ. आर. हर्षवर्धन और नेफ्रोलॉजी के डॉ. नारायण प्रसाद से सम्पर्क किया।

अंग प्राप्ति की प्रक्रिया पर चर्चा की गई तथा आर एंड आर नई दिल्ली से एयर एम्बुलेंस तथा एसजीपीजीआई, लखनऊ से एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई। यह पूरा ऑपरेशन एसओटीटीओ-यूपी, कमांड अस्पताल (सीसी), एसजीपीजीआई, सैन्य पुलिस तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच अनुकरणीय समन्वय के माध्यम से संभव हो सका।

अंग निकालने से पहले, मेडिकल टीम ने दिवंगत आत्मा के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा, जिसे सम्मान के क्षण के रूप में जाना जाता है, जो सशस्त्र बलों के प्रति गहरे सम्मान और मूल्यों का प्रतीक है।

निकाली गईं दो किडनी में से एक किडनी को लखनऊ के कमांड अस्पताल में एक मरीज को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किया गया। दूसरी किडनी को लखनऊ के एसजीपीजीआई ले जाया गया। यहां प्रो. नारायण प्रसाद और प्रो. एम.एस. अंसारी के मार्गदर्शन में प्रत्यारोपण किया गया। जिसमें एसओटीटीओ-यूपी की टीम का सहयोग रहा, जिन्होंने समर्पित एम्बुलेंस के माध्यम से अंग को नेफ्रोलॉजी विभाग में पहुंचाया।

लिवर को निकाला गया और भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान के माध्यम से आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर), नई दिल्ली पहुंचाया गया, जहां इसे सफलतापूर्वक दूसरे मरीज में प्रत्यारोपित किया गया।

इस कार्य से न केवल तीन लोगों की जान बच गई, बल्कि उत्तर प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों में मृतक अंगदान कार्यक्रम को नई गति और दिशा भी मिली। भारतीय सेना और SOTTO-U.P का चिकित्सा समुदाय इस मानवीय मिशन को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है। निदेशक प्रोफेसर आर के धीमन ने SOTTO की पूरी टीम को इस सफल प्रयास के लिये बधाई दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top