अजमेर, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । किशनगढ़ की सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने बीआरसी गैंग के सरगाना वलभाराम को एक दिन के पुलिस अभिरक्षा में सौंपा है। रूपनगढ़ जमीनी विवाद में फायरिंग व एक युवक की हत्या मामले का मास्टर माइंड वलभाराम को ही माना जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में पकड़े गए 26 आरोपियों से अनुसंधान के आधार पर वलभाराम को हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर एक दिन पूर्व पकड़ा था। आरोपी हत्या, डकैती और मारपीट के मामलों में न्यायिक अभिरक्षा में है। पुलिस रिकोर्ड के अनुसार आरोपी पर इस तरह के करीब 16 प्रकरण दर्ज हैं। मंगलवार को उसे सिविल न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे रिमांड पर सौंपा गया।
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि 22 सितम्बर को रूपनगढ़ में जमीन पर कब्जे की नीयत से गोलियां चला करके एक व्यक्ति की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी वलभाराम जाट निवासी हरमाड़ा थाना बांदरसिंदरी को पुलिस ने जेल से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 26 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, इसके अलावा दो नाबालिग भी निरूद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया कि हत्या के मामले के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष