मुरादाबाद, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पीतलनगरी मुरादाबाद में रोशनी का त्योहार, दीपों का पर्व श्रीराम के आगमन के उल्लास में समाया रहा। गुरुवार को पूरा शहर दीयों की रोशनी और बिजली की झालरों से जगमगाता रहा। लोगों ने दीपावली पूजन का उत्तम मुहूर्त स्थिर लग्न वृषभ सायं 6 बजकर 27 से रात्रि 8 बजकर 23 मिनट के बीच विधि विधान से किया। घरों व प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेशजी, सरस्वती माता, कुबेर देवता और बहीखातों की पूजा कर सुख समृद्धि का कामना की गई। उल्लास में सतरंगी आतिशबाजी का आकाश में इंद्र धनुष जैसा नजारा रहा। देर रात तक पटाखों की गूंज दीपावली के उल्लास से सराबोर किये रहा। लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई और गिफ्ट देकर खुशी का इजहार किया। देर रात तक बधाईयों की सिलसिला चलता रहा। फोन की घंटियां गूंजती रहीं।
रोशनी के पर्व दीपावली पर इस बार लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। वह धनतेरस के साथ ही इसकी तैयारियों में जुट गए थे। घरों से लेकर बाजार और प्रतिष्ठानों के बिजली, फूल और दीपों से सजाया गया। कुछ मुहूर्त का इंतजार किया तो कुछ ने सायं होते ही पूजन आरंभ कर दिया। प्रतिष्ठानों पर पूजन के बाद घरों पर पूजन किया गया। मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना की गई। चीनी से बने खेल खिलौनों, खीलों, मिठाई आदि से भगवान को भोग लगाया गया।
करोड़ों रूपये की छोड़ी गई आतिशबाजी
गुरुवार को दीपावली पर शाम से ही आतिशबाजी शुरू हो गई थी। इस बार पूरी छूट मिलने से लोगों का उत्साह और बढ़ा नजर आया। उन्होंने महंगी होने के बाद भी जमकर आतिशबाजी की। एक अनुमान के मुताबिक जिले में करोड़ों रूपये की अतिशबाजी छोड़ी गई। एमडीए निवासी आतिशबाजी के विक्रेता ने बताया कि विभिन्न स्थानों लगे आतिशबाजी बाजार में लगभग दो सौ से अधिक दुकानें सजी रहीं। इन्हें आपूर्ति देने के लिए लगभग दस से अधिक थोक विक्रेता रहे। कुछ लोग बाहर से भी पटाखे लाए। इनका अनुमान है इस वर्ष दीपावली पर लोगों ने पचास करोड़ से अधिक की आतिशबाजी कर अपने उल्लास का इजहार किया।
मिठाई के साथ गिफ्ट पैक की दिनभर हुई बिक्री
इस दीपावाली पर बधाइयों के रूप में मिठाई का भी क्रेज बढ़ता नजर आया। हालांकि मेवे और बच्चों की चाकलेट आदि गिफ्ट पैक भी छाए रहे। पहली बार वस्त्र पैकेट भी गिफ्ट पैक के रूप में दिये गए। यह सिलसिला दीपावली के दिन सुबह से ही शुरू हो गया और देर रात तक चलता रहा। हाट केस, कूकर सहित अन्य बर्तन पैक के साथ भी बधाइयां दी जाती रहीं।
दीपावली पर जमकर आतिशबाजी, प्रदूषण स्तर खतरनाक हुआ
दीपावली पर गुरुवार को मुरादाबाद उल्लास में सतरंगी आतिशबाजी की। दिवाली पर जमकर की गई आतिशबाजी से प्रदूषण स्तर खतरनाक हो गया। हवा में पटाखों के हानिकारक रसायन के कण घुलने व धुंआ से खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण पहुंच गया। कांशीराम नगर, सेवायोजन कार्यालय क्षेत्र में सूचकांक रेड जोन में है। दिवाली पर आतिशबाजी का दौर देर रात तक चला। तेज आवाज और हानिकारक रसायन वाले पटाखों से लोगों की नींद उड़ी तो दूसरी ओर हवा भी जहरीली हो गई।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल