Uttar Pradesh

पांच हजार की आबादी पर ग्राम स्तर पर ही उपलब्ध होंगी दवाइयां : ब्रजेश पाठक

समीक्षा करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

बलिया, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पांच हजार की आबादी पर मरीजों को ग्राम स्तर पर ही दवाइयां उपलब्ध कराई जायें।

जिला अस्पताल, सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सक एवं अन्य स्टाफ समय से उपस्थित होकर मरीजों को देखें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्रजेश पाठक गुरूवार को जनपद भ्रमण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा का निरीक्षण करने के बाद गर्मी के दृष्टिगत मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों से कहा कि जनपद के सभी अस्पतालों में ठंडा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। आरओ लगवाया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनों के बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। सभी अस्पतालों में व्हीलचेयर एवं स्ट्रेचर उपलब्ध रहे। सभी अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जर्जर अस्पतालों के मेंटनेंस के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को प्रेषित किया जाय। उन्होंने सभी अस्पतालों में आवश्यक दवाओं व जांच की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को संस्थागत प्रसव में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिया।

उप मुख्यमंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि जनपद में स्थित सभी अस्पतालों सहित स्वास्थ्य आरोग्य मंदिर, हेल्थ वेलनेस सेंटर खुले रहें। किसी के बंद होने की शिकायत न आने पाए। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल एवं महिला जिला अस्पताल में मरीज को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा में डिजिटल एक्सरे मशीन लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद में रिक्त चिकित्सकों के पदों को भरने की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय, कोई भी पद खाली न रहने पाए। उप मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सीएचसी के अधीक्षक को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने स्टोर कक्ष के निरीक्षण के दौरान स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए कहा कि आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top