Uttar Pradesh

मिल्कीपुर ​उपचुनाव पर ब्रजेश पाठक और अखिलेश यादव ने किया जीत का दावा

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बांये व उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक दांये

लखनऊ, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अयोध्या परिक्षेत्र में आने वाली मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले रविवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जीत का दावा किया। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता कर जीत के बाद विकास कार्यों को कराने का वायदा किया।

लघु उद्योग भारती के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बीते उपचुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं को जवाब मिल गया था। मिल्कीपुर विधानसभा सीट इस बार भाजपा के खाते में आयेगी। उपचुनाव की तिथियों के आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश है और हम हर बूथ पर जीत को सुनिश्चित करके ही मानेगें।

वहीं विक्रमादित्य मार्ग पर प्रदेश कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में साइकिल चलेगी और जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी तैयारी की है। अयोध्या का चुनाव भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से हारेगी। अवधेश प्रसाद सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता ​उपचुनाव के लिए दिनरात मेहनत कर रहे है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित दुःखी अपमानित लोग पीडीए के साथ खड़े दिखाई दें रहे हैं। मिल्कीपुर विधानसभा में जीतने के बाद वहां विकास कार्यों में तेजी लाया जायेगा। भारतीय जनता पार्टी जातिवाद को बढ़ावा दे रही है। हमारी सरकार प्रदेश में बनने वाली है, जो विकास को बढ़ावा देगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top