Haryana

साइबर सिटी गुरुग्राम को सुंदर सिटी बनाने के लिए हुआ मंथन

फोटो नंबर-05: गुरुग्राम में स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 को लेकर विशेष ओरियंटेशन वर्कशॉप में मौजूद सदस्य।

-ओरिएंटेशन वर्कशॉप में एक्सपट्र्स ने निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को दी जानकारी

गुरुग्राम, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के बारे में विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से निगम कार्यालय में मंगलवार को विशेष ओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें एक्सपट्र्स ने बिन्दुवार विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर बताया गया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में कुल 9500 अंक होंगे, जिन्हें तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इनमें सर्विस लेवल प्रोग्रेस के लिए 5705 अंक, सर्टिफिकेशन के लिए 2500 अंक तथा जन आंदोलन गतिविधियों के लिए 1295 अंक शामिल हैं। आईसीयूसी एजेंसी के एक्सपर्ट डा. राकेश भट्ट ने एक प्रेजेंटेशन दी।

उन्होंने बताया कि उनकी टीम नगर निगम गुरुग्राम के लिए तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगी, जिसमें डाटा व एमआईएस, फील्ड, दस्तावेज तैयार करने सहित आईईसी गतिविधियां शामिल हैं। निगम द्वारा इस बार जन आंदोलन के रूप में नागरिकों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित होंगी, जिनमें जीरो वेस्ट इवेंट, वाटर प्लस इनिशिएटिव, सोर्स सेग्रीगेशन, इंटरपर्सनल कम्यूनिकेशन, वेस्ट-टू-वेल्थ एक्टिविटी, स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता, आत्मनिर्भर वार्ड, स्वच्छ इनोवेटिव चेलेंज, ब्रांड एंबेसडर व स्वच्छता चैंपियन संबंधी गतिविधियां शामिल हैं।

टीम ने वरिष्ठ सफाई निरीक्षकों, सफाई निरीक्षकों, सहायक सफाई निरीक्षकों तथा स्वच्छता एक्सपटर्स से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित सफाई तथा कचरा उठान लगातार सुनिश्चित करें तथा नागरिकों को कचरा ना फैलाने के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही क्लीनलीनेस टारगेट यूनिट (सीटीयू), जिन्हें पहले गार्बेज वर्नेबल प्वाइंट बोला जाता रहा है, उन्हें नियमित साफ करवाएं तथा इस प्रकार की व्यवस्था करें कि एक बार साफ किए गए सीटीयू पर दोबारा से कचरा ना डाला जाए। इस मौके पर स्वच्छता सलाहकार सुभाष वर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक हरीश मेहता, संदीप कुमार, हर्ष चावला व देवेन्द्र बिश्नोई सहित चारों जोन के सफाई निरीक्षक, सहायक सफाई निरीक्षक तथा स्वच्छ भारत मिशन व आईसीयूसी एजेंसी की टीम उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top