Haryana

झज्जर: दिल्ली-हरियाणा की सीमा पर अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए हुआ मंथन

इंटर स्टेट कॉर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग को संबोधित करते जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह।

-झज्जर जिला प्रशासन और दिल्ली प्रशासन के अधिकारियों की बहादुरगढ़ में हुई संयुक्त बैठक

झज्जर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली से सटे झज्जर जिला में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के लिए बहादुरगढ़ स्थित गोरैया पर्यटक परिसर में दोनों राज्यों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में कई तरह के आवश्यक उपाय करने के लिए योजना बनाई गई।

बैठक में दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली जिला मजिस्ट्रेट लक्ष्य सिंह भी मौजूद रहे। झज्जर जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला के दो विधानसभा क्षेत्रों बहादुरगढ़ और बादली की सीमायें दिल्ली राज्य से लगती हैं। इसलिए चुनाव के दौरान अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए दोनों प्रदेशों के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। जरूरी सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान करें। सुरक्षा की दृष्टि से सीमाओं पर बनाए नाकों पर निगरानी बढ़ाने की जरूरत है। साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीएम ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि दिल्ली नागरिक व पुलिस प्रशासन हरियाणा के झज्जर जिला प्रशासन की हर संभव मदद करेगा। चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियां न हों इसके लिए बेहतर योजना व सामंजस्य के साथ कार्य करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। सीमावर्ती चेक पोस्टों पर लगातार वाहनों की चेकिंग करने, चेक पोस्टों पर सीसीटीवी के माध्यम से सतत निगरानी रखने, सीमावर्ती थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के आपसी समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की गई।

मीटिंग में एडीसी सलोनी शर्मा, एडीएम वेस्ट विनय जिंदल, एडीएम नर्थ-वेस्ट सुधाकर, डीसीपी बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा, एसीपी बादली शुभम सिंह, डीआरओ प्रमोद चहल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, डीटीसी (एक्साइज) अनिरुद्ध, डीटीसी (एसटी) आदित्येंद्र, एआरओ बादली अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top