नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की मुख्यमंत्री परिषद की दो दिवसीय बैठक भाजपा मुख्यालय में रविवार को दूसरे भी जारी रही। इसमें विभिन्न विषयाें पर चर्चा और मंथन हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भाग ले रहे हैं।
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री माेदी आज की बैठक को विस्तार से संबोधित करेंगे। दो दिवसीय इस बैठक में भाजपा शासित प्रदेशाें के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्याें के कार्याें, योजनाओं की प्रगति और विजन पर प्रस्तुति दी। कल के अपने छोटे से संबोधन में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियाें को कुशल प्रशासन और जनकल्याण को प्राथमिकता देने पर जोर दिया था।
आज भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में बैठक में शामिल नेताओं ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को भी सुना।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा / रामानुज